DIG की पत्नी ने फांसी लगा कर दे दी जान
UP में फांसी के फंदे पर झूली DIG की पत्नी
हाथरस केस की जांच कर रही SIT के सदस्य हैं पति चंद्र प्रकाश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आत्महत्या का कारण बताने से फिलहाल इंकार किया है।
पीटीसी उन्नाव में हैं डीआईजी
सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में डीआईजी की पत्नी पुष्पा प्रकाश (36 वर्ष) ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन कुछ लोगों की मदद से पुष्पा को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चंद्रप्रकाश पीटीसी उन्नाव में डीआईजी पद पर तैनात हैं।
आत्महत्या के पहले किया पति को फोन
जांच में सामने आया है कि पुष्पा प्रकाश ने खुदकुशी से पहले पति को फोन किया था। उन्होंने कहा आपकी जिंदगी आपको मुबारक हो। उस वक्त डीआईजी अपने घर से ड्यूटी के लिए गोरखपुर के लिए निकल चुके थे। पत्नी का फोन आते ही वह तुरंत लौट आए।
शादी को हुए थे 16 साल
घर पर उनके नौकरों के अलावा बच्चे अनन्या (13), कृतिका ( 12 ) और सात साल का दिव्यांश थे। तीनों भूतल के कमरों में थे, जबकि पुष्पा ने प्रथम तल पर स्थित कमरे में फांसी लगाई थी। डीआईजी ने घर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उन्हें फंदे से लटका पाया। फंदा काट कर उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया। करीबियों के अनुसार, वह बहुत शार्ट टेम्पर्ड थीं। छोटी सी बात पर भी नाराज हो जाती थीं। पुलिस के मुताबिक उनका पति से किसी बात को लेकर कुछ मनमुटाव हुआ होगा, जिसके चलते खुदकुशी कर ली। उनकी शादी को 16 साल हो गए थे।
हाथरस कांड की जांच में हैं शामिल
ज्ञात हो कि हाथरस कांड की जांच के लिए गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय एसआईटी में डीआईजी चंद्र प्रकाश भी बतौर सदस्य शामिल हैं। चंद्र प्रकाश-द्वितीय की साफ-सुथरी छवि है और इनकी गिनती ईमानदार अफसरों में होती है।
--------
Comments
Post a Comment