भारत में मिली corona virus की दूसरे देशों से अलग नस्ल

Corona: लैदर की गेंद जैसे सख्त हो जाते हैं इंसान के फेफड़े 

देश में पहली बार कर्नाटक में सामने आया इतना डरावना केस 
नई दिल्ली। कोरोना वायरस इंसान के रेस्पिरेटरी सिस्टम में दाखिल होकर उसके फेफड़ों को तबाह कर देता है। कोविड-19 से फेफड़ों के हाल का एक मामला कर्नाटक में मिला है। यहां 62 साल के एक मरीज के कोरोना संक्रमित होने के बाद फेफड़े 'लैदर की बॉल' की तरह सख्त होने से उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत के 18 घंटे बाद भी उसकी नाक और गले में वायरस एक्टिव था। इसका मतलब, संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद भी शव के संपर्क में आने वाले दूसरे लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। 
शव से हो सकते हैं दूसरे लोग भी संक्रमित  
ऑक्सफोर्ड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दिनेश राव ने बताया कि इस मरीज के फेफड़े कोरोना के कारण किसी लैदर की बॉल जैसे सख्त हो चुके थे। फेफड़ों में हवा भरने वाला हिस्सा खराब हो चुका था और कोशिकाओं में खून के थक्के बन चुके थे।
डॉ. राव के मुताबिक शव की नाक, मुंह-गला, फेफड़ों के सरफेस, रेस्पिरेटरी पैसेज और चेहरे व गले की स्किन से पांच तरह के स्वैब सैम्पल लिए थे। RTPCR टेस्ट से पता चला कि गले और नाक वाला सैम्पल कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव था। इसका मतलब हुआ कि कोरोना मरीज का शव दूसरे लोगों को संक्रमित कर सकता है। हालांकि, स्किन से लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट नेगिटिव आई। 
दूसरे देशों से अलग है Virus की नस्ल 
कोरोना से मरने वाले इस मरीज के शव की जांच परिवार की सहमति से ही की गई थी। डॉ राव ने कहा कि शव की जांच के बाद तैयार हुई उनकी यह रिपोर्ट अमेरिका और ब्रिटेन में दर्ज हुई रिपोर्ट्स से काफी अलग है। इसका मतलब हो सकता है कि भारत में देखे जाने वाले वायरस (Corona virus) की नस्ल दूसरे देशों से अलग है। 
------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार