आलू-प्याज की कीमतों में मैराथन जारी
महंगाई से हांफ रही पब्लिक
टमाटर 10 से 100 रुपये किलो
नई दिल्ली। हरी सब्जियों की कीमतों में वैसे ही आग लगी हुई है, लेकिन सदाबहार आलू, हमेशा चमकने वाला टमाटर और कई सरकारों का तख्ता पलटने वाला प्याज अब रुलाने लगे हैं। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक आलू, प्याज और टमाटर की खुदरा कीमतों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि महंगाई की पिच पर अभी इनकी दौड़ रुकने वाली नहीं है, लेकिन लोग हांफने लगे हैं। थोक मार्केट में 5 अक्टूबर को आलू 2000 से लेकर 6000 रुपये प्रति क्विंटल बिका। वहीं फुटकर रेट की बात करें तो 27 रुपये से 60 रुपये किलो बिक रहा। वहीं प्याज करीब तीन गुना महंगा हो चुका है। देश में जम्मू से लेकर कन्याकुमारी और सूरत से लेकर गुवाहटी तक फुटकर में आलू 27 से 60, प्याज 19 से 70 और टमाटर 10 से 100 रुपये के बीच बिक रहा है।
----
Comments
Post a Comment