शिवपाल सिंह यादव की बेटी ने खोला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
बेटी के अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल है Tender palm
लखनऊ। नवरात्रि पर्व के अंतिम दिन शनिवार को शिवपाल सिंह यादव ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल Tender palm का उद्घाटन किया। सौ बेड की सुविधा वाले इस अस्पताल को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की पुत्री अनुभा यादव ने खोला है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव अपनी पत्नी के साथ शनिवार को राजधानी पहुंचे। उन्होंने पूजा अर्चना के बाद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल Tender palm का उद्घाटन किया तथा शिव पार्वती की मूर्ति पर जलाभिषेक भी किया।
कहां है अस्पताल
शिवपाल सिंह यादव की बेटी अनुभा यादव का अस्पताल टेंडर पाम (Tender palm) ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना स्टेडियम के पास बनाया गया है। इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सौ बेडों की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में महिलाओं और शिशुओं के इलाज को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही इस अस्पताल में 20 आईसीयू बेड की भी व्यवस्था की गई है, ताकि गंभीर मरीजों को जरूरत पड़ने पर यहां शिफ्ट कराकर उनकी देखभाल की जा सके।
------
Comments
Post a Comment