कामराजपुर में प्रोजेक्टर से दिखाई जा रही रामलीला का शुभारंभ

रामलीला का फीता काटकर उद्घाटन 

कामराजपुर में प्रोजेक्टर से दिखाई जा रही रामलीला का शुभारंभ 
बिजनौर। नांगल थाना क्षेत्र के ग्राम कामराजपुर में प्रोजेक्टर से दिखाई जा रही रामलीला का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने आज विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर किया। इस अवसर पर धर्म प्रेमी ग्राम वासियों, क्षेत्र वासियों एवं रामलीला कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सबको रामलीला के सभी चरित्रों को बड़े ध्यान से देख कर सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने पूरे समय में कहीं भी जात-पात, ऊंच-नीच का भेदभाव नहीं किया। उन्होंने सबको साथ लेकर महान शक्तिशाली रावण जैसे पराक्रमी राजा को पराजित किया। भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेकर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर इस देश में प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। इनकी, हमारी सरकार का एकमात्र उद्देश्य है 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास'। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की इस विषम परिस्थिति में हम सब सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए इस कार्यक्रम में शांति से संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। 
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, अमित पाल सिंह, नागेंद्र सिंह, रक्षपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, विनीत कुमार, आशू आकाश, कुमार सत्यम कुमार, मौ. फैजू ठेकेदार, मौलाना अनवार आदि उपस्थित रहे। 
------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार