जांच पर आंच: कोटेदारों को धमका कर वसूल ली लाखों की रकम!

जांच के नाम पर कोटेदारों से अवैध उगाही! 

राशन डीलर्स ने लगाया आरोप, डीएम को सौंपा पत्र 

रकम वापस नहीं मिली तो पूर्ण हड़ताल 

22 October 2020 
By Sanjay Saxena 
बिजनौर। आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी पर जांच के नाम पर राशन डीलर्स का आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा गया। चेतावनी भी दी गई है कि यदि अवैध रूप से वसूली गई रकम वापस नहीं दिलाई तो राशन डीलर पूर्ण हड़ताल करने को मजबूर होंगे। 

वसूले प्रति डीलर ₹5 हजार से 20 हजार 
राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश कुमार अहलावत ने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जांच के नाम पर राशन डीलर्स को डरा धमका कर बड़े पैमाने पर अवैध उगाही की। उन्होंने प्रत्येक राशन डीलर से ₹5000 से लेकर ₹20000 तक रिश्वत के रूप में उगाही की है। डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि यदि इन पैसों की राशन डीलर को वापसी नहीं कराई गई तो आगामी दिनों में राशन डीलर पूर्ण हड़ताल पर चले जाएंगे और राशन का वितरण नहीं करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। 

29 राशन डीलर का शपथ पत्र दाखिल
उल्लेखनीय है कि शिकायती पत्र में 29 राशन डीलर ने शपथ पत्र दाखिल किया है। शिकायत करनेे वालों में मनीष कुमार, मंगू सिंह, लाखन सिंह, जोगिंदर सिंह, फुरकान, जयपाल सिंह, हिमांशुु राजपूत, राज बहादुर सिंह, मणिकरण, अमर सिंह, मोहम्मद आमिर, दीपक, धर्मवीर, राजू सिंह आदि शामिल हैं। 

आरोपों से किया इंकार 
उधर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का कहना है कि मैंने पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की है, शायद इसीलिए यह सब आरोप लगाए जा रहे हैं। 
इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि जिलाधिकारी ने मुख्य जिला विकास अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी को इस मामले की जांच करनेेे के आदेश दिए हैं। 
--------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार