बेहद आसानी से करें किसी का भी व्हाट्सऐप स्टेटस डाउनलोड

कीजिए किसी का भी WhatsApp Status Download 

फॉलो करें ये step ! 

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता आया है। इन सभी में सबसे खास व्हाट्सएप स्टेटस फीचर है। कुछ जानकारी से आप किसी का भी WhatsApp स्टेटस आसानी से download कर सकते हैं। 

स्टेटस फीचर के जरिए यूजर्स मॉर्निंग विशेज, कोट्स, फोटो और वीडियो शेयर करते हैं लेकिन इस फीचर की सबसे बड़ी खामी यह है कि Whatsapp से
व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। 

.....तो कैसे करें....?
व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड करने के लिए गूगल फाइल्स का यूज कर सकते हैं, नहीं तो किसी थर्ड पार्टी का यूज कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा बेस्ट गूगल फाइल होगा। 

WhatsApp status  डाउनलोड कैसे करें
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Files By Google, app को डाउनलोड करें। इसके बाद app को ओपन करें। कॉर्नर में मेन्यू का विकल्प दिखाई देगा। यहां पर जाकर सेटिंग्स पर टैप करें। अब आपको Show hidden files का विकल्प मिलेगा उस पर टेप ऑन कर दें। इसके बाद बैक जाएं। अब आपको नीचे की तरफ Browse का विकल्प मिलेगा, उस पर टैप कर दें। फिर Internal Storage विकल्प पर टैप कर दें। इसके बाद नीचे स्क्रॉल कर WhatsApp विकल्प पर क्लिक करें। 
इसके बाद Media विकल्प पर क्लिक कर दें। अब Statuses का फोल्डर दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें। क्लिक करने के बाद सभी कॉन्टैक्ट्स के WhatsApp स्टेटस दिखाई देंगे। फिर आपको जिस भी भी फोटो या वीडियो को सेव करना है, उसके दायीं तरफ दिए गए एरो पर टैप करें।
इसके बाद आपको कई विकल्प दिखाई देंगे इनमें से Copy To का विकल्प चुनें। 
इसके बाद नीचे दिए गए Internal Storage विकल्प पर टैप करें।
फिर जिस भी फोल्डर में चाहें स्टेटस को सेव कर करना चाहते हैं, उसमें सेव कर लें, वह गैलरी में शो होने लगेगी। इस तरह आप Whatsapp Status Download कर सकते हैं। 
------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार