उत्तराखंड में भाजपा पार्षद की गोली मारकर हत्या
भाजपा पार्षद की गोली मारकर हत्या
OCT 12, 2020
रुद्रपुर /उधमसिंह नगर। भाजपा समर्थित पार्षद प्रकाश धामी को घर से बुलाकर कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
भदईपुरा से पार्षद प्रकाश सिंह धामी को सोमवार सुबह कार सवार बदमाशों ने घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पार्षद प्रकाश सिंह धामी के सिर, गले और सीने पर गोली लगी। सूत्रों की माने तो पार्षद प्रकाश सिंह धामी ने अपने बचाव के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने पीछा कर गोली मार दी। उपचार के लिए पार्षद को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद शहर भर के नेताओं का जिला अस्पताल में जमावड़ा लग गया। पुलिस जांच में जुट गई है।
------
Comments
Post a Comment