ढाई लाख के नकली नोटों के साथ इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

नकली नोटों के साथ इनामी बदमाश गिरफ्तार 

₹ ढाई लाख के नकली नोट व 500 ग्राम चरस बरामद 
बिजनौर। नगीना थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर और टॉप-10 वांछित अभियुक्त को ₹2,58,000 के नकली नोट और 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। 
जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर शाहिद उर्फ पप्पी पुत्र ताहिर निवासी कलालान नगीना को ईदगाह के पास बढ़ापुर रोड से गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्त चोरी के मुकदमे में भी वांछित है। इसके कब्जे से ₹4,000 भी बरामद किए गए हैं। इसका पहले भी आपराधिक इतिहास है और कई मुकदमे दर्ज हैं। बरामद ₹2,58,000 के नकली नोटों में 2,000 के 500 के नोट व 200 के नोट शामिल हैं। अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। 

SP डॉ धर्मवीर सिंह ने किया खुलासा 
प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्त्तार करने वाली टीम में कृष्ण मुरारी दोहरे प्रभारी निरीक्षक नगीना, विनय कुमार निरीक्षक अपराध, वरिष्ठ उ0नि0 संदीप त्यागी, उ0नि0 अजय कुमार, उ0नि0, लोकेन्द्रपाल, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, आरक्षी आशीष थाना नगीना। स्वाट टीमः- उ0नि0 मनोज परमार, प्रभारी स्वाट, उ0नि0 संजय कुमार स्वाट, आरक्षी दिग्विजय स्वाट टीम, आरक्षी मोनू स्वाट टीम, आरक्षी रणजीत मलिक स्वाट टीम, आरक्षी सुनित स्वाट टीम, आरक्षी रईश सर्विलांश, आरक्षी खालिद स्वाट टीम, मोहित शर्मा शामिल रहे।
------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार