12 साल के बच्चे को मिला 7 करोड़ साल पुराना अनमोल 'खजाना'

12 साल के बच्चे को मिला 7 करोड़ साल पुराना अनमोल 'खजाना'
नई दिल्ली। जीवाश्म विज्ञानी बनने की इच्छा रखने वाले एक लड़के का सपना सिर्फ 12 साल की उम्र में पूरा हो गया। कनाडा में रहने वाले नाथन ह्रस्किन के हाथ 7 करोड़ साल पुराना बेहद अनमोल 'खजाना' हाथ लगा है। वह अपने पिता के साथ गर्मियों की छुट्टी में पैदल यात्रा पर निकला था। इसी दौरान उसने 6 करोड़ 90 लाख साल पुराने डायनासोर का अवशेष ढूढ़ निकाला। 
ऐसे मिला खजाना 
नाथन अपने पिता डियान के साथ कनाडा के अल्बार्टा में संरक्षण स्थल हॉर्सशू केनयॉन गया था। इसी दौरान नाथन ह्रस्किन ने आंशिक रूप से बाहर निकले डायनासोर के जीवाश्म को देखा। नाथन ने कहा, 'यह बहुत ही रोचक खोज है। यह एक असली डायनासोर खोजने के जैसे है। इसे खोज निकालना मेरा सपना था।' विशेषज्ञों का कहना है कि नाथन की यह खोज बेहद अहम है। नाथन अभी अपने स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने जिस डायनासोर की पहचान की है, वह हैड्रोसॉरस प्रजाति का है जो 6 करोड़ 90 लाख साल पहले पृथ्वी पर पाया जाता था। इससे पहले की यात्रा में नाथन और उनके पिता को हड्डियां मिली थीं। 

अचानक ही मिल गया जीवाश्म 
डियॉन ने बताया कि यात्रा के दौरान हमने खाना खाया और उसके बाद नाथन आसपास का नजारा देखने के लिए एक पहाड़ी पर चढ़ गया। वहीं पर उसे यह जीवाश्म दिखा। नाथन ने बताया कि जीवाश्म बहुत स्वाभाविक नजर आ रहा था और यह कुछ उसी तरह से था जैसे टीवी शो में दिखाते हैं। उन्होंने इस जीवाश्म की तस्वीर को रॉयल ट्रेयल म्यूजियम को भेजा, जिसने इसकी जीवाश्म के रूप में पहचान की। म्यूजियम ने अपनी एक टीम वहां पर भेजी। हैड्रोसॉरस प्रजाति के डायनासोर अक्सर इस इलाके में मिलते रहते हैं। 
--------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार