भारत की VVIP सुरक्षा में सेंध


NIC के कम्प्यूटरों में आया एक मेल 

क्लिक करते ही उड़ गया सारा डेटा 

PM समेत कई बड़ी हस्तियों की जानकारी थी मौजूद 

नई दिल्ली। भारत सरकार की नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के सिस्टम
में सेंधमारी की गई है। बीते दिनों चीन की तरफ से की जा रही जासूसी का खुलासा करते हुए बताया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति, अभिनेता व देश की कई बड़ी हस्तियों की जासूसी चीन द्वारा की जा रही थी। ऐसे में एक बार फिर सेंधमारी से हड़कंप मचा हुआ है। 

NIC के सिस्टम में प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार व अन्य VVIP लोगों की जानकारियां मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने इस मामले में सितंबर के शुरुआत में ही केस दर्ज किया। ये हमला बेंगलुरु की एक फर्म से किया गया। एनआईसी के कर्मचारियों को एक मेल आया था जिसने उस मेल के लिंक को क्लिक किया उसका डाटा गायब हो गया। बताया जा रहा है कि इस साइबर हमले में करीब 100 कंप्यूटर्स को निशाना बनाया गया था, जिसमें कुछ NIC के थे और कुछ IT मंत्रालय से जुड़े थे।

आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज 
इस मामले के बाद एनआईसी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। अभी इस मामले की जांच चल रही है, लेकिन सूत्रों की माने तो बेंगलुरु में एक अमेरिकी कंपनी से ये मेल आया था, जिसकी जानकारी आईपी एड्रेस से प्राप्त हुई है।

अभी कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन की कुछ कंपनियां करीब 10 हजार भारतीयों पर नजर रख रही हैं। इनमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, नेता, खिलाड़ी, अभिनेता समेत कई हस्तियों के डाटा पर नजर रखी जा रही है। चीनी कंपनी इन सभी की हर हलचल को रिकॉर्ड कर रही है। 
इस खुलासे का मुद्दा संसद में उठा था, जिसके बाद विदेश मंत्रालय की ओर से चीनी दूतावास में शिकायत दर्ज कराई गई। साथ ही एक कमेटी का गठन किया गया है जो पूरे मामले को देख रही है।
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार