अब PUB-G की जगह FAU-G
PUBG की जगह अब FAU-G
अक्षय कुमार फौजी गेम‚ अक्टूबर में करेंगे लॉन्च
नई दिल्ली : भारत सरकार द्वारा एक बार
फिर 118 चाइनीज ऐप्स (Chinese Apps) को बैन कर दिया गया। इन ऐप्स में देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर गेमिंग ऐप (Gaming App) PUBG को भी बैन कर दिया गया है। इसके चलते पबजी को चाहने वाले लोग काफी मायूस नजर आ रहें है। ऐसे लोगों को अच्छी खबर सामने आई है कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इसका विकल्प यानी FAU:G (Fearless and United: Guards (FAU:G)) ला रहे हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए अक्षय कुमार ने बताया कि FAU:G (फौजी) नाम का ये ऐप उनके मेंटरशिप में बनेगा जो एक मल्टीप्लेयर एक्शन गेम होगा। पबजी की टक्कर में आने वाला ये ऐप पूरी तरह भारतीय होगा और साथ ही साथ इसकी कमाई का 20 प्रतिशत ‘भारत के वीर ट्रस्ट’ में दान दिया जाएगा। अक्षय ने भी कहा कि FAU:G के जरिए हम उम्मीद करते हैं कि जब वह ये गेम खेलेंगे तो हमारे देश के जवानों के बलिदान के बारे में भी उन्हें पता चलेगा। ‘ FAU:G को अगले महीने यानी अक्टूबर में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। ये गेम गूगल प्ले स्टॉर और एप्पल प्ले स्टॉर दोनों पर लॉन्च किया जाएगा।
------
Comments
Post a Comment