हासिल करें PSB Loans in 59 Minutes


PSB Loans in 59 Minutes :

पीएसबी लोन्स से जुड़ा यस बैंक 

एमएसएमई के लिए 59 मिनट में मिलेगा 5 करोड़ तक का लोन 

जानिए कैसे करे अप्लाई !

MSME सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए यस बैंक की तरफ से अच्छी खबर आई है। अब एमएसएमई फर्म्स यस बैंक से PSB Loans in 59 Minutes से मिनटों में लोन ले सकती है क्योंकि अब यस बैंक भी भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
(सिडबी) के प्रोग्राम में जुड़ गया है |

सिडबी के तहत सरकारी बैंक एमएसएमई सेक्टर को बिना परेशानी के आसान लोन देते हैं इसी पहल का नाम ‘ पीएसबी लोन्स इन 59 मिनट्स’ है। इसका उद्देश्य एमएसएमई सेक्टर के लिए व्यावसायिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए लोगों को आर्थिक रूप से मदद करना है। 

करोना वैश्विक महामारी के कारण एमएसएमई पर काफी असर पड़ा है लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं। जैसे जैसे देश धीरे-धीरे अनब्लॉक की तरफ जा
रहा है सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों मैं तेजी लाने के लिए अब यस बैंक भी एमएसएमई सेक्टर को सपोर्ट करने वाला है। 

1 PSB Loans in 59 Minutes
1.1 पीएसबी लोन्स लेने के लिये इन
चीजों की होगी जरूरत
1.2 पीएसबी लोन्स इन 59 मिनट्स के
लिये कैसे कर सकते हैं अप्लाई 

पीएसबी लोन्स इन 59 मिनट्स’ को सिडबी के नेतृत्व में पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) ने शुरू किया है। इसका उद्देश्य MSME क्षेत्र के लिए व्यावसायिक अवसरों को बढ़ावा देने में मदद करना है जो करोना वैश्विक महामारी (COVID-19) स्थिति के
कारण काफी प्रभावित हुआ है |

यस बैंक में रिटेल बैंकिंग के ग्लोबल हेड राजन पेंटल ने बताया कि एमएसएमई अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन हैं और बैंक के लिए प्राथमिकता वाला सेक्टर हैं। कोविड-19 हालात में MSMEs को सहयोग देने के लिए यस बैंक ‘PSB Loans in 59 Minutes’ से जुड़कर
खुश है। 
एमएसएमई सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए प्राइवेट बैंकों कि तरफ से MSME के लिये यस बैंक की तरफ से 1 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपये तक के लोन की सैद्धांतिक मंजूरी 59 मिनट के अंदर लोन
दी जायेगी। 

पीएसबी लोन्स लेने के लिये इन चीजों की होगी जरूरत
पीएसबी लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास कुछ डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, जैसे कि :-
GST आइडेंटीफिकेशन नंबर (GSTIN) GST यूजर आईडी और पासवर्ड, 
इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पासवर्ड, 
डेट ऑफ इनकॉर्पोरेशन या बर्थ या पिछले तीन सालों के आईटीआर XML फॉर्मेट में होना चाहिये
बैंक में करंट अकाउंट होना चाहिए नेटबैंकिंग में इस्तेमाल होने वाला यूजरनेम, पासवर्ड या पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट PDF, डायरेक्टर/पार्टनर/
प्रोपराइटर डिटेल्स: बेसिक, पर्सनल, KYC,
एजुकेशनल डिटेल्स और फर्म की ओनरशिप डिटेल्स,

आवेदन मंजूर होने पर कन्वीनिएंस फीस 1000 रुपये +GST 

पीएसबी लोन्स इन 59 मिनट्स के
लिये कैसे कर सकते हैं अप्लाई 
एमएसएमई लोन लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर साइन अप करना होगा 
https://www.psbloansin59minutes.com/signup 

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदनकर्ता को नाम, ईमेल ID, फोन नंबर भरकर OTP जनरेट करना होगा। OTP
डालने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। 
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार