लखनऊ, अमेठी, नोएडा समेत कई CMO बदले

UP में आठ CMO के स्थानांतरण 

लखनऊ, बहराइच, अमेठी, नोएडा में बदलाव 
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने यूपी में 8 सीएमओ के तबादले कर दिये हैं। 

1. राजधानी लखनऊ का सीएमओ डॉ संजय भटनागर को बनाया गया है। उन्हें शामली से लखनऊ भेजा गया है। 

2. राजेश मोहन श्रीवास्तव बहराइच CMO 

3. डॉ. आशुतोष दुबे सीएमओ अमेठी बने

4. डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह लखनऊ सिविल अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता 

5. डॉ. वीर बहादुर ढाका सीएमओ शामली 

6. डॉ. रेनू अग्रवाल सीएमओ नोएडा 

7. डॉ. संजीव कुमार वर्मा वरिष्ठ परामर्शदाता जिला अस्पताल बाराबंकी 

8. डॉ. राम कुमार कटियार सिद्धार्थनगर भेजे गए। उन्हें CMS जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर का प्रभार सौंपा गया है। 
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार