BSNL के 5 सबसे सस्ते और धांसू प्लान

₹100 से भी कम में पाएं BSNL के ये प्लान 

2GB Data हर दिन और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा !

आज आपको BSNL के 5 बेहद सस्ते और किफायती प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। यह सभी प्लान आपको ₹100 से कम में आसानी से मिल जाएंगे, जिसमें हर दिन 2GB Data के साथ बहुत कुछ मिलने वाला है। जानिये BSNL Best Recharge Plan के बारे में, जिनमें
कि आपको बहुत सारा लाभ और फायदा मिलने वाला है। 
आज के समय में लोगों की सभी प्रकार की
जरूरत बढ़ती जा रही है। सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है और लोग घर बैठे ही काम कर रहे हैं अथवा लॉक डाउन के चलते इंटरनेट का प्रयोग बहुत बढ़ चुका है। साथ ही लोग अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से बातचीत करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में देश की हर बड़ी टेलिकॉम कंपनियां लोगों की इस जरूरतों को पूरा करने के लिए नए-नए ऑफर निकाल रही हैं। इसी प्रकार से देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL में भी अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही सस्ते दामों पर प्लान निकाले हैं। इसमें सभी यूजर्स को 2GB Data Per Day दिया जाएगा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन s.m.s. भी प्रदान किए जाएंगे। इन सभी प्लान की कीमत ₹100 से भी कम रखी गई है। 

BSNL के 5 सबसे सस्ते और धांसू प्लान
1. 97 रुपए Plan 
BSNL के इस धांसू प्लान के मुताबिक आपको 2GB Per Day दिया जाएगा और सभी प्रकार के नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही साथ इस प्लान में आपको 100 SMS Per Day भी दिए जाएंगे। यानी कि आपको इस प्लान के मुताबिक कुल 36GB Data दिया जाएगा। जो कि बहुत ही सस्ता और किफायती है। इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों के लिए है। 

2. 95 रुपए Plan 
इस प्लान में आपको 3GB Data के साथ 100 Minutes की Free Calling की सुविधा भी दी जाएगी। इस प्लान में आपको एक और फायदा होने वाला है कि आपको 60 दिनों के लिए बिल्कुल मुफ्त में Free Callertune Offer भी दिया जाएगा। 

3. 94 रुपए Plan 
इस प्लान में 100 Minutes Free Calling की सुविधा के साथ-साथ 3GB Data दिया जाएगा। एक अच्छी बात यह है कि इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों के लिए है। यदि 90 दिनों के बाद प्लान Expired हो जाता है तो आपसे लोकल
कॉल करने के लिए ₹1 प्रति मिनट की दर से चार्ज काटा जाएगा। 

4. 78 रुपए Plan 
इस प्लान में 2GB Data Per Day दिया
जाएगा। साथ ही साथ 250 Minutes Per Day की सुविधा दी जाएगी। इस प्लान की खास बात यह है कि Per Day 2GB मिलने वाला Data यदि खत्म हो जाता है तो भी आप इंटरनेट का लाभ उठा पाएंगे। बस उसकी स्पीड धीमी हो जाएगी। साथ में आपको Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। इस प्लान की
वैधता 10 दिनों की है। 

5. 49 रुपए Plan 
इस प्लान में 2GB Data दिया जाएगा और एक अच्छी बात यह है कि इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है, जिसमें आपको 100 Free SMS और 100 Free Minutes की भी सुविधा दी जाएगी। यदि आपके मिनट्स खत्म हो जाते हैं तो आप से 45 पैसे पर मिनट की दर से चार्ज लिया जाएगा।
----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार