प्राइवेट बैंकों में भी खोलें जन धन खाता

प्राइवेट बैंकों में भी खोला जा सकता है Jan Dhan Account 
आसान है तरीका, जानें कौन-कौन से बैंक लिस्ट में शामिल ! 

कोई नागरिक चाहे तो सरकारी बैंक के अलावा Jan Dhan Account
प्राइवेट बैंक में भी खुलवा सकता है। आमतौर पर प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता पब्लिक सेक्टर बैंकों में ज्यादा खोला जाता है, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से साफ साफ कहा गया है कि अगर कोई ग्राहक चाहे तो प्राइवेट बैंक में भी अपना जनधन अकाउंट खोल सकता है,और अगर आपके पास कोई सेविंग अकाउंट है तो आप उसे जनधन खाते में भी बदल सकते हैं |
भारत सरकार और राज्य सरकार सभी योजना का लाभ डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए जन धन खातों में ही भेजती है , और इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जनधन खाता को जीरो बैलेंस पर खुलवा सकता है। 

1 Jan Dhan Account
1.1 जन धन खाता खुलवाने के फायदे
1.2 जनधन खाता प्राइवेट बैंक लिस्ट
1.3 जनधन खाता कोन खुलवा सकते हैं
1.4 जनधन खाता खुलवाने के लिये कौन से दस्तावेज लगेंगे
1.5 सेविंग अकाउंट को जनधन खाते में केसे बदलें 

सरकार की तरफ से नागरिकों को स्कीम का लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना के खातों का ही इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह खाता लोग ज्यादातर सरकारी बैंकों में ही खुलवाते थे लेकिन लोगों के मन में ये सवाल था कि क्या वो प्राइवेट बैंक में जन घन खाता खुलवा सकते हैं तो सरकार कि तरफ से बताया गया कि अगर नागरिक चाहे तो Jan Dhan Account प्राइवेट बैंक में भी खुलवा सकता है। 

जन धन खाता खुलवाने के फायदे
जनधन खाते में जमा की हुई धनराशि पर आपको सालाना ब्याज मिलता है । इसके तहत ग्राहक को निशुल्क मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती जनधन खाता धारक आपने खाते से 10 हजार रुपये का ओवरड्राफ्ट कर सकता है। ओवरड्राफ्ट का मतलब होता है, अगर ग्राहक के खाते में पैसा नहीं है फिर भी वो 10 हजार रुपये निकाल सकता है, लेकिन यह सुविधा ग्राहकों को खाता खोलने के कुछ महीने बाद दी जाती है। इस खाते के साथ निशुल्क दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा होता है।
इसमें 30 हजार का बीमा भी होता है, जो खाताधारक के निधन पर उसके नॉमिनी को मिलता है। इस खाते में कोई न्यूनतम बैंलेस की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन अगर कोई ग्राहक चेक बुक की सुविधा ले रहे हैं तो आपको न्यूनतम बैंलेस मेंटेन करना होगा। 

जनधन खाता प्राइवेट बैंक लिस्ट
एचडीएफसी बैंक
आईसीआईसीआई बैंक
एक्सिस बैंक
फेडरल बैंक
इंड्सइंड बैंक
आईएनजी वैश्य बैंक
कर्णाटक बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक
येस बैंक 

जनधन खाता कोन खुलवा सकते हैं
भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे अधिक हो वह जनधन खाता खुलवा सकता है।

कौन से दस्तावेज लगेंगे 
जनधन खाता खोलने के लिए आवेदक के पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए जैसे कि :
आधार कार्ड
पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर आईडी कार्ड
पासपोर्ट
मनरेगा जॉब कार्ड 

सेविंग अकाउंट को जनधन खाते में केसे बदलें
किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट को जनधन खाते में बदलना बहुत ही आसान है इसके लिए आप को कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे :
सबसे पहले ग्राहक को अपने बैंक में जाना होगा, जहां पर उनका सेविंग अकाउंट खुला है | फिर वहां पर जाकर एक फॉर्म भरिये और अपने खाते के एवज में RuPay कार्ड के लिए आवेदन कीजिए। फॉर्म भरने के बाद उसे बैंक में सब्मिट कर दे इसके बाद आपका सेविंग खाता जनधन खाते में बदल जाएगा। 
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार