प्रेमी के घर में बेटी को पिता ने उतारा मौत के घाट



कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या 
प्रेमी के घर रहने की जिद पर अड़ी थी युवती 
लखनऊ। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में युवती की निर्मम हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक गांव निवासी परचून दुकानदार 20 वर्षीय युवक व गांव की 18 वर्षीय युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
बुधवार सुबह युवती प्रेमी के घर पहुंंच गई और वहीं रहने की जिद करने लगी। इस पर प्रेमी व उसके पिता रामसजीवन ने घर जाने को कहा लेकिन युवती नहीं मानी। युवक के पिता लड़की के घर पहुंचे और उसके पिता को जानकारी दी। लड़की के पिता व भाई कुल्हाड़ी लेकर युवक के घर पहुंचे और वहां युवती की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। बीचबचाव में प्रेमी घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को पकड़ कर कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका आठवीं तक पढ़ी थी और घर पर ही रहती थी।
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार