मेरठ में होटल मैनेजर ने की पत्नी संग आत्महत्या
मेरठ में होटल मैनेजर ने पत्नी संग किया
सुसाइड
पांच वर्षीय बेटी की हालत गंभीर
लखनऊ। मेरठ में भैंसाली बस डिपो स्थित एक होटल में उसी के मैनेजर ने पत्नी संग खुदकुशी कर ली। मैनेजर का शव फंदे से लटका हुआ मिला, पत्नी की लाश बेड पर पड़ी हुई मिली। इस दौरान दंपति ने अपनी 5 साल की बच्ची को भी जहर देकर मारने का प्रयास किया लेकिन फिलहाल वो बच गई, जिसे अस्पातल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
भैंसाली बस डिपो के पास एवरेस्ट गेस्ट हाउस [होटल] में अरविंद (40 वर्षीय) बतौर
मैनेजर कार्य कर रहे थे। अरविंद पत्नी और बच्ची के साथ पिछले 10 दिन से होटल के एक कमरे में रह रहे थे। गुरुवार सुबह जब देर तक कमरे का गेट नहीं खुला तो होटल मालिक की सूचना पर सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का गेट खोला गया। अरविंद की लाश फांसी पर लटकी हुई थी, जबकि उसकी पत्नी बेड पर पड़ी थी। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे।
आशंका जताई जा रही है कि पत्नी ने जहर
खाया है, जबकि अरविंद ने फांसी लगाकर
खुदकुशी की है। बेड पर ही अरविंद की 5 साल की बेटी भी बेसुध पड़ी हुई थी। उसके मुंह से भी झाग निकल रहे थे। पुलिस ने तत्काल उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कैंट एएसपी डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर है। अभी कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अरविंद के बारे में और ज्यादा जानकारियां की जा रही हैं। इससे पहले वह शहर के दूसरे होटलों में भी मैनेजर रह चुका है। शवों को पोस्टमार्टम के
लिए भेज दिया गया है।
-----
Comments
Post a Comment