जीरो बैलेंस बैंक खाते से भी इमरजेंसी में निकालें कैश
ICICI बैंक दे रहा Over draft Facility
इस सुविधा का ऐसे लें लाभ !
ICICI Overdraft Facility आईसीआईसीआई बैंक अपने सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए दे रहा खास सुविधा। इससे नहीं होंगे चेक बाउंस। ग्राहक अपने वेतन की तीन गुनी राशि तक का पैसा बैंक से बतौर उधार ले सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस मेनटेन करना जरूरी होता है, नहीं करने पर पेनाल्टी भरनी पड़ती है, लेकिन कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लोगों को रुपए की जरूरत पड़ रही है। ऐसे मे बैंक ने ओवड्राफ्ट की सुविधा शुरू की है।
आईसीआईसीआई बैंक के अलावा और भी दूसरे बैंक हैं, जो ओवर ड्राफ्ट की सुविधा देते हैं, जिससे ग्राहक जरूरत पड़ने पर रुपए निकाल सकते हैं।
ICICI Bank का सैलरी अकाउंट होल्डर्स को ओवरड्रफ्ट की सुविधा देने का मुख्य उद्देश्य ये है कि उनका ईएमआई या चेक बाउंस न हो। इसके लिए बैंक शार्ट-टर्म इंस्टेंट क्रेडिट उपलब्ध कराएगा और इस फैसिलिटी का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को बैंक में ऑनलाइन एप्लीकेशन देनी होगी और कुछ अन्य कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी।
क्या है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी
ओवरड्राफ्ट सुविधा में बैंक अपने ग्राहक को मौजूदा अकाउंट बैलेंस से ज्यादा पैसे निकालने की फैसिलिटी देता है। ग्राहक जितने अतिरिक्त पैसे लेगा, उसे एक निश्चित अवधि के अंदर चुकाना होता है। ये एक तरह का लोन होता है, जो बैंक आपको जरूरत पड़ने पर देता है। इस पर ब्याज भी लगता है जो रोजाना, मंथली या सलाना बेसिस पर होता है।
अलग बैंक, अलग नियम
सरकारी और प्राइवेट बैंक अपने ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा देते हैं, लेकिन ज्यादातर बैंक करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर यह सुविधा देते हैं। कुछ बैंक शेयर, बॉन्ड और बीमा पॉलिसी जैसे एसेट के बदले भी ओवरड्राफ्ट की सुविधा देते हैं। इस फैसिलिटी के तहत बैंक से जरूरत पड़ने पर पैसा ले सकते हैं और बाद में चुका सकते हैं।
कैसे लें ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ
ग्राहक को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। उसके बाद ‘Offers’ सेक्शन में जाना होगा, फिर प्री-एप्रुव्ड ओडी ऑफर को चेक करना है। उसके बाद अप्लाई कर देना होगा। फ्लेक्सीकैश में एक तय दर से ब्याज को कैलकुलेट किया जाता है।
ओवरड्रफ्ट में ग्राहकों को अपनी सुविधा के अनुसार बकाया लिमिट को चुकाने के लिए फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है। उधार ली की गई ओडी रकम को री-पे करने में कोई फोरक्लोजर चार्ज नहीं लगता है।
-------
Comments
Post a Comment