आठ पुलिसकर्मियों पर लटकी निलंबन की तलवार
पालिकाध्यक्ष के घेर में काटे जा रहे थे गौवंश
किरतपुर का अवैध कमेला कांड
बिजनौर। किरतपुर में गोकशी कांड में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इन सभी कभी भी निलंबित किया जा सकता है।
किरतपुर पालिका अध्यक्ष अब्दुल मन्नान के घेर में हो रही गोकशी में सूचना संकलित नहीं कर पाने के लिए पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
आठ पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
गत रात्रि पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने कर्तव्य का पालन न करने, अभिसूचना संकलित करने में विफल रहने कारण आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। किरतपुर के कस्बा इंचार्ज नरेशपाल, उप निरीक्षक इरशाद अली, सिपाही संदीप, प्रवेश, योगेश, अमित, जितेन्द्र, पंकज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर जांच शुरू कर दी गई है।
पालिकाध्यक्ष समेत चार हैं फरार
जैसा की विदीत है है कि शुक्रवार को सपा नेता और किरतपुर पालिकाध्यक्ष के घेर में किरतपुर, नांगल व नजीबाबाद थानों की पुलिस ने सीओ नजीबाबाद के नेतृत्व में छापेमारी कर गोकशी पकड़ी थी। पुलिस ने मौके से मोहम्मद हारून, तारिक, ताजिर, तालिब, मोहम्मद आमिर व मोहम्मद शानू को चेयरमैन किरतपुर अब्दुल मन्नान के बाग से 12 जीवित पशु (गाय-भैंस), गोवंश अवशेष, गोकशी के उपकरण तथा अवैध असलाह सहित छह अभियुक्तोंं को गिरफ्तार किया था। वहीं, पालिकाध्यक्ष समेत चार आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि दो उप निरीक्षक सहित आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर सभी को निलंबित किया जाएगा।
----
Comments
Post a Comment