कोरोना प्रकोप: दुर्गा पूजा पर रोक, रामलीला को अनुमति

सार्वजनिक दुर्गा पूजा के आयोजनों पर रोक 
सरकार की गाइड लाइन जारी 
कोरोना को लेकर गंभीरता बरत रही सरकार 
लखनऊ। अक्टूबर में नवरात्र, दशहरा, धनतेरस और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार आने वाले हैं। दुर्गा पूजा से लेकर रामलीला तक का आयोजन होता है। इस बार कोरोना वायरस के चलते त्योहारों और आयोजनों को लेकर सख्ती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दो प्रमुख आयोजनों दुर्गा पूजा और रामलीला को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं। इस बार सार्वजनिक दुर्गा पूजा के आयोजनों पर रोक लगाई गई है, वहीं रामलीला मंचन को लेकर नियम बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दशहरा पर रामलीलाओं के मंचन की परंपरा नहीं टूटेगी। रामलीला का मंचन किया जा सकेगा, लेकिन शर्त रहेगी कि वहां 100 से ज्यादा दर्शक नहीं होंगे।
कोविड 19 के संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा। सेनिटाइजेशन, मास्क और हाथ धोने के निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। सड़क पर कोई भी आयोजन नहीं होगा, न ही कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। कोरोना महामारी की वजह से इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन भी सार्वजनिक तौर पर नहीं होगा, बल्कि लोग अपने घरों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित कर पूजन-अर्चन कर सकते हैं। विवाह समारोह के आयोजन में बैंड बाजा, रोड लाइट की अनुमति सरकार दे रही है, लेकिन इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। अब शादी समारोहों में 100 लोगों के शामिल होने की छूट मिल गई है। शादियों में उचित सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रोड लाइट और बैंड बाजे का इस्तेमाल किया जा सकता है।
---

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार