तीन किलोमीटर तक कर देंगे सब कुछ नेस्तनाबूद
तीन किलोमीटर तक कर देंगे नेस्तनाबूद
चंद सेकेंड में दुश्मन होगा खाक
DRDO ने किया लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का परीक्षण
23 सितंबर 2020
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एमबीटी अर्जुन टैंक से लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का सफल परीक्षण किया है। डीआरडीओ के अनुसार कई-प्लेटफ़ॉर्म लांच क्षमता के साथ इसे विकसित किया गया है और वर्तमान में एमबीटी अर्जुन में लगी बंदूक से फायर कर इसका तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है।
डीआरडीओ ने बताया कि सफल परीक्षण से यह पता चला है कि यह मिसाइल तीन किलोमीटर तक बैठे टागरेट को अपना निशाना बना सकती है। ये कई सारे प्लेटफॉर्म लॉन्च क्षमता के साथ विकसित किया गया है। मौजूदा समय में एमबीटी अर्जुन की एक बंदूक से तकनीकी मूल्यांकन के परीक्षणों से गुजर रहा है।
रक्षामंत्री की DRDO को बधाई
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अहमद नगर में केके रेंज (एसीसी एंड एस) में एमबीटी अर्जुन से लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई, भारत को डीआरडीओ पर गर्व है, जो निकट भविष्य में आयात निर्भरता को कम करने की दिशा में काम कर रहा है।
----
Comments
Post a Comment