बरेली में हिंदू युवा वाहिनी नेता की चाकुओं से गोद कर हत्या
कस्बा दुनका में चलाते थे प्राइवेट अस्पताल
चंद कदमों की दूरी पर है पुलिस चौकी
लखनऊ। जिला बरेली में अस्पताल संचालक, हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष की चाकू से गोदकर हत्या कर दी
गई। सुबह मृतक का शव अस्पताल की बाउंड्री के भीतर पड़ा मिला। हत्यारोपियों ने उनके पेट व गर्दन पर चाकुओं से वार किया था। घटना शाही थाना क्षेत्र की है। अस्पताल स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने सीसीटीवी भी खंगाले, जिसमें अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
बुधवार रात अस्पताल कैंपस में थे डॉक्टर संजय सिंह
मीरगंज के आनंदपुर गांव के रहने वाले डॉक्टर संजय सिंह भदौरिया (42) शाही थाना क्षेत्र के कस्बा दुनका में प्राइवेट अस्पताल के संचालक थे। बुधवार रात वे
अस्पताल कैंपस में थे। रात में उनकी हत्या कर दी गई। घटना स्थल से चंद कदम दूरी पर पुलिस चौकी दुनका है। जानकारी प्राप्त होने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान, एसपी देहात संसार सिंह और सीओ मीरगंज ने वारदात स्थल का जायजा लिया।
सीसीटीवी में दिखे आरोपी
एसएसपी ने बताया कि संजय की धारदार हथियार से हत्या की गई है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी आ गए हैं, जो हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। उनका कहना है जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की टीम तलाश में लगी हैं।
-----
Comments
Post a Comment