TMU: ड्यूटी से अनुपस्थित डाक्टर का जबाव तलब


कठोर कार्यवाही हेतु शोकाज नोटिस 

TMU मुरादाबाद का मामला 

मुरादाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तीर्थांकर मेडिकल कालेज एण्ड
रिसर्च सेन्टर मुरादाबाद में कार्यरत डाक्टर
पल्लवी, निश्चेतक टी0एम0यू0 हास्पिटल
मुरादाबाद को विगत कई दिवसों से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर 24 घण्टे के अन्दर
स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने की दशा में दोषी
डाक्टर के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की
चेतावनी दी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि निदेशक
(अस्पताल प्रशासन ) तीर्थांकर मेडिकल
कालेज एण्ड रिसर्च सेन्टर मुरादाबाद द्वारा
अपने पत्र के माध्यम से उन्हें अवगत कराया
गया है कि डा0 पल्लवी निश्चेतक टीएमयू
हास्पिटल मुरादाबाद निदेशक द्वारा बार-
बार मौखिक व लिखित सूचना दिये जाने के
उपरान्त भी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं आ रही हैं, जबकि उक्त अस्पताल को कोरोना वायरस (कोविड-19) की अधिसूचना के अंतर्गत  कोविड-19 स्तर-2 के चिकित्सालय के रुप में अधिग्रहीत किया गया है। डा0 पल्लवी द्वारा ड्यूटी से विरत रहना तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों की
अवहेलना करना स्पष्टतः उत्तर प्रदेश
महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020
के प्रावधानों की अवहेलना की श्रेणी में
आता है। 

जिलाधिकारी ने ड्यूटी से अनुपस्थित
डाक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर
अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए निर्देशित
किया है कि वह तत्काल अपनी ड्यूटी पर
उपस्थित हों तथा अब तक अस्पताल से
अनुपस्थित रहने के संबंध में अपना स्पष्टीकरण, पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के अन्दर उनके समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, अन्यथा उक्त कृत्य के परिपेक्ष्य में दोषी डाक्टर के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सचेत किया है कि यदि
ड्यूटी से अनुपस्थित डाक्टर द्वारा अपना
स्पष्टीकरण निर्धारित समय के अन्दर प्रस्तुत
नही किया जाता है तो यह समझा जायेगा
कि उनको उक्त विषय में कुछ नहीं कहना है
तथा उनके विरुद्ध कोविड-19 महामारी
अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत 
मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा तथा
दोषी अनुपस्थित डाक्टर के विरुद्ध डिग्री
कैन्सिलेशन की कार्यवाही हेतु एमसीआई को भी सूचित कर दिया जायेगा। 
------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार