फरार चैयरमैन समेत चार पर 25 हजार का ईनाम
गौहत्या मामले में फरार चैयरमेन समेत चार पर ईनाम ₹25-25 हजार
आरोपियों के गैरजमानती वारंट जारी
गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित
बिजनौर। गोहत्या के मामले में भूमिगत किरतपुर नगर पालिका चेयरमैन व चार लोगों पर पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने 25-25 हजार रुपए के इनाम घोषणा की है।
विदित है, चेयरमैन अब्दुल मन्नान के घेर में गोहत्या के मामले में छह लोग पकड़े गए थे। चेयरमैन और उनके तीन साथी फरार होने में सफल रहे थे। आरोपितों के गैरजमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं।
गत 18 सितंबर को पुलिस टीम ने किरतपुर नगर पालिका चेयरमैन एवं सपा नेता अब्दुल मन्नान के घेर में छापा मारकर गोहत्या होती पकड़ी थी। इस कार्यवाही में 12 जीवित गाय/भैंस, गाय के अवशेष और पशु कटान में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए थे। मौके से हारून, तारिक, ताजिर, तालिब, उमर और शानू को गिरफ्तार किया था। चेयरमैन अब्दुल मन्नान, वाशिद, अतीक कुरैशी और फरीद फरार होने में सफल रहे थे। पुलिस ने 22 सितंबर को कोर्ट से चेयरमैन अब्दुल मन्नान समेत चारों आरोपितों के गैर जमानती वारंट हासिल किए। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने चेयरमैन समेत चारों आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं।
-----
Comments
Post a Comment