13 आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण

13 आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण 

लखनऊ। गृह विभाग ने देर रात 13 आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया है। ट्रांसफर सूची में कई जिलों के कप्तान बदले गए हैं। अपराध नियंत्रण में फेल साबित हुए कप्तान किनारे करने के साथ ही कई को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। 

सूची के अनुसार आनंद कुलकर्णी एसपी उन्नाव बनाए गए हैं। हरदोई के एसपी अमित कुमार को  112 मुख्यालय भेजा गया है। अनुराग वत्स हरदोई के नए एसपी होंगे, जबकि राम अभिलाष त्रिपाठी को एसपी सिद्धार्थनगर बनाया गया है। 
स्वप्निल ममगइ को  डीसीपी लखनऊ की कमान सौंपी गई है। श्लोक कुमार एसपी रायबरेली, नरेंद्र कुमार सिंह एसपी हमीरपुर बनाए गए, विनोद कुमार सिंह एसपी कुशीनगर बने, रोहन पी कनय पीएसी प्रयागराज के सेनानायक बनाए गए। केशव चौधरी एसपी कानपुर देहात, विजय ढुल एसपी लखीमपुर खीरी बनाए गए। एसपी लखीमपुर सत्येंद्र कुमार को सेनानायक पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है। विनोद कुमार मिश्रा एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बनाए गए हैं।
------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार