कोरोना को लेकर रात 11 बजे गंभीर हुए CMO
रात 11 बजे CMO का तुगलकी फरमान
MOIC में मचा हड़कंप, वायरल हुई ऑडियो
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने देर रात कोरोना वायरस संबंधी जांच के लिए 30 सैंपल तत्काल लेने का फरमान जारी कर दिया। इस तुगलकी फरमान से जिले भर के एमओआईसी में हड़कंप मच गया। इस संबंध में दो एमओआईसी की आपसी बातचीत की ऑडियो वायरल हो गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गत रात्रि करीब 11:00 बजे जनपद भर के एमओआईसी को कोरोनावायरस संबंधी 30 सैंपल लेने के तुगलकी निर्देश दिए। इतनी रात में एमओआईसी आखिर कहां से सैंपल लाने की व्यवस्था करें, इससे वह परेशान हो उठे एक एमओआईसी ने अपने संबंधी को फोन कर एक दूसरे से समस्या का समाधान करने के संबंध में वार्ता की, जिसमें एमओआइसी अपने उच्च अधिकारी द्वारा जारी तुगलकी फरमान की चर्चा करते व उससे बचाव की युक्तियां निकालने पर विचार करते सुनाई दे रहे हैं।
इस संबंध में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त होकर वायरल हो रहा है, जिसमें सीएमओ के तुगलकी फरमान पर सीएमओ को अपशब्दों से नवाजा जा रहा है।
----
Comments
Post a Comment