खस्ताहाल मार्ग पर गुलाबी गैंग ने रोप डाला धान


अनोखा प्रदर्शन कर प्रशासन को जगाने का प्रयास 
फतेहपुर, शमशाद खान। 
जिले की कई प्रमुख सड़कें इन दिनों बेहद खस्ताहाल में है। वर्तमान समय में बारिश के दौरान इन खस्ताहाल मार्गों की हालत और भी बदतर हो गयी है। बड़े-बड़े गड्ढों ने तालाब का रूप ले लिया है। ऐसी ही हालत बहुआ-गाजीपुर मार्ग की है। सोये प्रशासन को जगाने के लिए गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की पदाधिकारियों ने इस खस्ताहाल मार्ग पर धान की रोपाई की। अनोखा प्रदर्शन कर महिलाओं ने प्रशासन को जगाने का प्रयास किया।
विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए संगठन की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि गड्ढ़ा युक्त सड़क के कारण आयेदिन दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन शासन-प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। जनमानस में आक्रोश व दुख का माहौल है। सालों से यह मार्ग दुर्दशा का शिकार है, जो आमजन की मुसीबत बन गया है। इसके कारण आज संगठन ने रोड में धान लगा कर प्रदर्शन करते हुए शासन-प्रशासन को जगाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर शिवकरन पासवान नें फोन के माध्यम से बात करके यह आश्वासन दिया कि चार दिनों के अंदर सड़क के गड्डे भरवा दिए जायेंगे और सड़क भी जल्द बनेगी। हेमलता ने आशा जताई है कि जनपद की अन्य जर्जर पड़ी सड़कों को भी सही कराया जायेगा अन्यथा की स्थिति में संगठन वृहद आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगा। इसका जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप निरीक्षक उमाकांत यादव को सौंपा। इस मौके पर सुमन देवी, सरला सिंह, रेखा रानी, प्रीती, सुधा, रन्नो, गीता, वीरमती, उर्मिला आदि लोग मौजूद रहीं।
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार