फीस के लालच में बच्चों की जान दांव पर
बिजनौर। कोरोना कहर के बीच गांव सेलपुरा बमनौला में एक निजी स्कूल शासन प्रशासन के समस्त दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए खुला हुआ हैै। स्कूल संचालक बच्चों से मोटी फीस वसूलने के लिए उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। बच्चों को कक्षाओं में एक साथ बैठा कर पढ़ाया जा रहा है।
हल्दौर क्षेत्र के पैजनिया के पास गांव सेलपुरा बमनौला में प्राइमरी की मान्यता प्राप्त एक निजी स्कूल है।कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सरकार स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित है। इसलिए स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने के आदेश हैं । इसके बावजूद भी सेलपुरा बमनौला गांव में एक स्कूल संचालक ने स्कूल खोल कर बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार स्कूल को केवल प्राइमरी तक की मान्यता प्राप्त है जबकि स्कूल में इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इस स्कूल में करीब 350 बच्चे हैं। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे स्कूल के कक्षाओं में बच्चे वायरस से बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ा कर पढ़ते हुए नजर आए। बच्चों को कक्षाओं में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भी नहीं बैठाया गया था। कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल संचालक बच्चों के अभिभावकों से मोटी फीस वसूलने के लालच में आकर स्कूल खोल कर बच्चों की पढ़ाई करने को मजबूर कर रहा है। कुछ ग्रामीण स्कूल में पढ़ाई के दौरान बच्चों के संक्रमित होने की आशंका को लेकर लेकर बेहद चिंतित हैं। स्कूल में फोटोग्राफी करने के दौरान स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया और बच्चों में भगदड़ मच गई। बच्चे स्कूल से अपने घरों की ओर दौड़ने लगे।
चुप्पी साध गए स्कूल संचालक
स्कूल संचालक मिठठन सिंह कोरोना काल में स्कूल खोलने पर प्रतिबंध के बावजूद कक्षाओं का संचालन कराने के सवाल पर चुप्पी साध गए।
-----
Comments
Post a Comment