राखी बांधने के लिये शुभ मुहूर्त, राशि के अनुसार बांधें राखी
पूरे दिन राखी बांध सकती हैं बहनें
लखनऊ। रक्षा बंधन के लिये नियम है कि इस दिन भद्रा में रक्षासूत्र नहीं बांधा जाता है। आज सोमवार 03 अगस्त 2020 को सुबह 08:23 बजे तक भद्रा रहेगी। इसके बाद भद्राकाल समाप्त हो जाएगा। बहनें रात 08:20 तक राखी बांध सकेंगी।
अन्य शुभ मुहूर्त
सुबह 08:53 से 10:33 तक
11:46 से 12:39 तक
दोपहर 03:32 से शाम 06:51 तक
इस रक्षा बंधन पर सिद्धि और आयुष्मान योग बन रहा है।
अपने भाई की राशि स्वामी के अनुकूल रंग की राखी बांधने से भाई के सौभाग्य में वृद्धि होती है तथा ग्रह दोष में राहत मिलती है।
राशि के हिसाब से बांधें राखी
मेष - लाल रंग की राखी
वृष - सफेद, सिल्वर की राखी
मिथुन - हरे रंग या चंदन से बनी राखी
कर्क - सफेद रंग या मोतियों की बनी राखी
सिंह - पीली, गुलाबी या सुनहरी रंग की राखी
कन्या - हरी या सफेद रेशमी राखी
तुला - आसमानी, सफेद, क्रीम रंग की राखी
वृश्चिक - गुलाबी, लाल रंग की राखी
धनु - पीले रंग या रेशमी राखी
मकर - नीले, सफेद, सिल्वर राखी
कुम्भ - सिल्वर, पीले रंग की राखी
मीन - पीले रंग की राखी बांधे।
-आचार्य डॉ प्रदीप द्विवेदी लखनऊ
-----
Comments
Post a Comment