कोरोना के चलते कानपुर में सभी कार्यक्रमों पर रोक
कानपुर में अभी नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल
15 अगस्त पर सभी कार्यक्रमों पर रोक
कानपुर। कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जनपद के सभी धार्मिक स्थलों को 31 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसी के साथ 15 अगस्त के सभी सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। कलक्ट्रेट सभागार में सभी धर्मों के धर्म गुरु तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया। बैठक में डीआईजी प्रीतिन्दर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, अपर जिलाधिकारी नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव, सभी एसपी के अलावा अवध बिहारी, महंत कृष्ण दास, महंत अरुण पुरी, शहर काजी हाजी कुद्दुस, शहर काजी आलम रजा नूरी, ईसाई और सिख धर्म गुरु उपस्थित रहे।
कोरोना महामारी के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी नहीं निकलेगी।
सामूहिक कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध रहेगा। जिला मुख्यालय, सरकारी कार्यालयों के परिसरों और स्कूलों में झंडारोहण होगा लेकिन कोई कार्यक्रम नहीं होगा। बाहर से लोगों को आमंत्रित भी नहीं किया जाएगा।
डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि बदले माहौल में इस बार 8 से 15 अगस्त तक महोत्सव मनाया जाएगा। अपील की कि सभी लोग मोहल्लावार, वार्डवार, वृहद सफाई अभियान चलाएं। पेड़ और ट्री गार्ड लगाएं। पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाएं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व परिजनों को घर पर ही सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने 15 अगस्त के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कम अवधि और कम लोगों के साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए आयोजित करने पर जोर दिया।
-----
Comments
Post a Comment