नगर आयुक्त डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी को हटाया गया!
लखनऊ नगर आयुक्त डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी का ट्रांसफर
अजय द्विवेदी लखनऊ के नए नगर आयुक्त
लखनऊ मेयर और नगर आयुक्त के बीच चल रहे युद्ध को मिला विराम
शासन ने नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी का तबादला कर दिया है ।
इंद्रमणि त्रिपाठी को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया।
CDO सोनभद्र अजय दिवेदी नए नगर आयुक्त लखनऊ बने
मेयर और नगर आयुक्त के बीच लंबे समय से चल रहा था विवाद
हाल ही में मेयर ने की थी शासन से नगर निगम के ठेकों को लेकर जांच की सिफारिश।
नगर आयुक्त ने मेयर संयुक्ता भाटिया के बेटे प्रशांत भाटिया पर अपने चहेतों को काम देने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था।
मेयर के बेटे प्रशांत भाटिया पर कुछ समय पहले नगर आयुक्त को घर बुला कर जबरन कुछ फाइल पर हस्ताक्षर करने का भी दबाव बनाने का लगा था आरोप
तब भी सुर्खियों में आया था मामला
ऐसे में नगर आयुक्त के तबादले पर खड़े हुए कई सवाल.....
-----
Comments
Post a Comment