उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करेंगे पत्रकार
पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ लामबंदी
दिवंगत अंजनी निगम के प्रति शोक
बिजनौर। आल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन AMJA की बैठक में जनपद बांदा के वरिष्ठ पत्रकार अंजनी निगम के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। साथ ही सीतापुर जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार शैलेन्द्र विक्रम सिंह पर जानलेवा हमले की निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई।
राजधानी लखनऊ से ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिजनौर जिलाध्यक्ष संजय सक्सेना ने कहा कि सीतापुर जिले में मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरैंचा में पत्रकार शैलेन्द्र विक्रम सिंह को झोलाछाप डॉ अब्दुल गनी व उसके साथियों ने खबर बनाते समय बुरी तरह पीटा व जान से मारने की कोशिश की। पत्रकार की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पत्रकार उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिये प्रदेश पुलिस के मुखिया को ज्ञापन भेजा जाएगा। आवश्यक हुआ तो वह स्वयं डीजीपी से भेंट कर इस संबंध में वार्ता करेंगे।
बैठक के दौरान महामंत्री रामनाथ सिंह ने बताया कि बांदा के वरिष्ठ पत्रकार अंजनी निगम कई वर्षो से पत्रकारिता जगत में सक्रिय थे। वर्तमान में वह The Pioneer अखबार से जुड़े थे। इस अवसर पर उपस्थित महेश शर्मा, विरेन्द्र प्रताप सिंह, नवीन गर्ग, अवनीश गौड़ आदि पत्रकारों ने ईश्वर से दिवंगत पत्रकार के परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। सभी ने एक स्वर से पत्रकारों के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की।
----
Comments
Post a Comment