प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी का निधन
UP की कैबिनेट मंत्री कमल रानी की मौत
PGI लखनऊ में चल रहा था कोरोना का इलाज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की रविवार को मौत हो गई। पीजीआई में उनका कोरोना का इलाज चल रहा था।
कैबिनेट मंत्री कमल रानी को दो दिन से बुखार आ रहा था। सिविल अस्पताल में ट्रनेट मशीन से जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ़ डीएस. नेगी ने बताया कि फाइनल जांच के लिए सैंपल केजीएमयू भेजा गया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आयी थीं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया। सांस लेने में परेशानी के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया। शनिवार रात से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। रविवार सुबह अचानक उनकी मौत हो गई।
पूर्व सांसद एवं वर्तमान में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी 1996 एवं 1998 में सांसद रहीं थीं। उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कानपुर के घाटमपुर से विधायक कमला रानी "वरुण" को कुछ दिन पहले कोरोना हो गया था, उनकी मृत्यु कोरोना की वजह से ही या किसी अन्य कारण से हुई अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाने वाले थे, अब उनका अयोध्या का कार्यक्रम निरस्त हो गया है।
कई मंत्री आ चुके चपेट में
इससे पहले, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ ही चेतन चौहान, आयुष मंत्री डॉ़ धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी तथा रघुराज सिंह पॉजिटिव हो चुके हैं।
----
Comments
Post a Comment