बुरे वक्त का साथी है आपका ATM कार्ड

आपका ATM कार्ड बुरे वक्त में देगा साथ! 
मिल सकते हैं 10 लाख रुपए 

नई दिल्ली। अक्सर लोग अपने एटीएम (ATM) कार्ड का इस्तेमाल कैश निकालने या फिर शॉपिंग करने के लिए करते हैैं। 
बहुत से लोगों को पता नहीं होगा कि RuPay के इस एटीएम कार्ड पर फ्री में 10 लाख रुपए का इंश्योरेंस मिलता है। इसके अलावा इस कार्ड के और भी कई आकर्षक फायदे हैं। 
RuPay कार्ड के बेनिफिट्स के बारे में जानिए 
- इस कार्ड से लेन-देन करने पर पूरी प्रक्रिया देश में ही होती है तो इससे लेन-देन करना किसी भी अन्य कार्ड की तुलना में ज्यादा किफायती होता है।
- यह एक भारतीय स्कीम है। इसलिए RuPay के ऑफर्स को भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है।
- अन्य कार्ड्स के मुकाबले RuPay का यह कार्ड काफी सस्ता होता है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने इसकी पहल की है। इस कार्ड के जरिए क्लेम की जाने वाली रकम भी एनपीसीआई ही देती है। यदि आप विदेश में इस कार्ड का उपयोग करते हैं तो एटीएम में इस्तेमाल करने पर 5 फीसदी कैशबैक और पीओएस मशीन के जरिए इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलता है। 
- RuPay का नॉन-प्रीमियम कार्ड रखने वाले ग्राहकों को दुर्घटना में मौत और हमेशा के लिए विकलांगता की स्थिति में एक लाख रुपए का बीमा कवर मिलता है। वहीं, प्रीमियम कार्ड होल्डर के लिए यह राशि 2 लाख रुपए की है।
- SBI और PNB सहित सभी प्रमुख सरकारी बैंक यह कार्ड जारी करते हैं। HDFC, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक सहित ज्यादातर प्राइवेट बैंक भी यह कार्ड जारी कर रहे हैं। आप अपने बैंक से इस बारे में पूछताछ कर सकते हैं। एक्सीडेंट में मौत हो जाने या परमानेंट डिसएबिलिटी हो जाने पर इंश्योरेंस कवर मिलता है।
- RuPay कार्ड दो तरह का होता है - क्लासिक और प्रीमियम। क्लासिक कार्ड पर एक लाख रुपए का कवर है और प्रीमियम पर 10 लाख रुपए तक का कवर मिलता है। 
------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार