कोरोना: लापरवाही में इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिस कर्मी सस्पेंड
बिना मास्क टीशर्ट में मिले इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
प्रयागराज में एडीजी की बड़ी कार्रवाई
लखनऊ। प्रयागराज में ड्यूटी के दौरान बिना मास्क के वर्दी की जगह टी-शर्ट और कमीज में मिले इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। एडीजी जोन प्रेम प्रकाश के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास को देखते हुए पूरे प्रदेश में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश थे। प्रयागराज एडीजी जोन प्रेम प्रकाश मंगलवार को प्रतापगढ़ के दौरे पर निकले थे। प्रतापगढ़ की सीमा में दाखिल होने के पहले वह मऊआइमा थाने पहुंच गए।
वहां कोविड केयर हेल्प डेस्क में तैनात पुलिसकर्मी गायब थे। आगंतुक रजिस्टर में भी किसी का नाम दर्ज नहीं मिला। इस पर एडीजी का पारा चढ़ गया। इसी दौरान थाना परिसर में कई दारोगा और सिपाही वर्दी की जगह टीशर्ट और हाफ कमीज पहन कर घूमते मिले। इनमें से किसी ने मास्क भी नहीं लगया हुआ था। एडीजी ने उक्त पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई।
कार्यालय में बिना मास्क के बैठे थे इंस्पेक्टर
इस दौरान थाना इंस्पेक्टर संतोष कुमार दुबे बिना मास्क के अपने कार्यालय में बैठे मिले। एडीजी ने मास्क न लगाने का कारण पूछा तो इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मी बंगले झांकने लगे। इसके बाद एडीजी के निर्देश पर इंस्पेक्टर संतोष दुबे समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
सस्पेंड हुए पुलिसकर्मी
सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर संतोष दुबे‚ दरोगा गोविंदराम, दरोगा‚ राधेश्याम गुप्ता‚ कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, विनोद कुमार यादव, उपासना पांडेय व सुनीता तिवारी शामिल हैं।
-----
Comments
Post a Comment