मेरठ में कोरोना के 49 नए मरीज मिले

मेरठ में मिले 49 नए कोरोना positive 

मेरठ। कोरोना वायरस ने पूरे देश में विकराल रूप धारण कर लिया है। मेरठ में भी रोज नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। 
आज 49 नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों के मिलने के साथ ही मेरठ में टोटल संक्रमितों की संख्या 2448 हो गयी है। इनमें से 2018 मरीज सही होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 97 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा 333 मरीज अभी विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।

आज इन जगहों पर मिले नए मरीज-
कंकरखेड़ा 7
शास्त्रीनगर 5
ब्रह्मपुरी 3
सरधना 2
मंगलपांडे नगर 2
राजकमल एन्क्लेव 2
जागृति विहार 2
अल्फकॉर्प 2
B.I.Line केन्ट 2
सोमदत्त विहार 2
प्रभात नगर, एकतानागर, मोहनपुरी, सरधना, शेखपुरा, पांचली, फलावदा, मिलिट्री ज्यूरिडिशन, चिरौडी,भराला, चाणक्य पुरी, तोपखाना, भूड़बराल, रोशनपुर डोरली, किठौर, माधवपुरम, मटौर, दौराला, पल्लवपुरम, मुरलीपुर, सम्राट पैलेस में नए मरीज मिले हैं।
-------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार