रामश्री पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया जिला top
रामश्री के छात्र प्रतीक ने जीव विज्ञान में किया जनपद टाॅप
प्रवीण ने गणित में 98, सौम्या ने रसायन विज्ञान में हासिल किये 98 प्रतिशत अंक
उरई (जालौन)। सोमवार को घोषित सीबीएसई इंटर मीडिएट के परीक्षा परिणाम में रामश्री पब्लिक स्कूल के छात्र प्रतीक ने जीव विज्ञान में 99 अंक प्राप्त कर जिला टाॅप किया, जबकि अन्य विषयों में भी 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किये। इसी प्रकार से छात्र प्रवीण श्रीवास्तव ने गणित में 98 प्रतिशत अंक पाकर विषयवार जिला टाॅप किया जबकि छात्रा सौम्या सैनी ने भी रसायन विज्ञान में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विषयवार जनपद टाॅप किया।
जनपद में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामश्री के छात्र-छात्राओं ने पास होने का प्रतिशतता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में प्रतीक 96.8 प्रतिशत, प्रवीण श्रीवास्तव 93.8, सौम्या सैनी 93.6, हार्दिक 93, लव तिवारी 90.2, सुगत राज 89, वंश सचदेव 89, दीपक चैहान 88.4, राखी पटेल 87.2, रिषभ पटेल 86.8, रिषभ चौधरी 86.2, ब्रजमोहन 85.1, साक्षी वर्मा 84.8, यश गोस्वामी 84.2, अमित कुमार 84, सृजल राजपूत 82.8, संदेश गुप्ता 82.4, सक्षम पाण्डेय 82.2, रिषभ सिंह 82, यशवेंद्र 81.2, रिषभ राज 81, गौरव तिवारी 80.4, आस्था निरंजन 80.4 व निखिल यादव ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
पिछले साल भी जिले में टॉप
विगत वर्ष भी रामश्री की छात्रा कनिक श्रीवास्तव ने जिला टाॅप किया था। उससे पहले रामश्री के ही छात्र रिषभ श्रीवास्त्व ने भी जनपद टाॅप किया था। विद्यालय के संरक्षक प्रदीप निगौतिया ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय चेयरमैन अचल निगौतिया, डायरेक्टर अनुराग जूलियस मैसी व स्टाफ मीता खन्ना, गजेंद्र प्रताप सिंह, इमरान उल्ला, मनमोहन, गौरव,दीपक, जनमेजय, शाकिर, प्रवेश परमार, पूजा दीक्षित, अंकित, रोहित, श्यामजी आदि लोग मौजूद रहे।
----
सौजन्य से-
Comments
Post a Comment