Hero Cycles का ड्रैगन को तमाचा

देर तक, दूर तक सुनाई देगी इस थप्पड़ की गूंज 

चीन से 900 करोड़ का व्यापार किया रद्द 
नई दिल्ली। हीरो साइकिल ने चीन के साथ 900 करोड़ रुपये का व्यापार रद्द कर दिया है। ये बिजनेस आने वाले 3 महीनों में किया जाना था। हाल ही में हीरो साइकिल ने सरकार को 100 करोड़ रुपये दान में भी दिए थे। वहीं हीरो कंपनी लुधियाना में साइकिल के पुर्जे बनाने वाली छोटी कंपनियों की मदद के लिए आगे बढ़ी है और उन्हें खुद में मर्ज करने का ऑफर दे रही है। हीरो साइकिल ने चीन के साथ हर तरह का व्यापार बंद कर दिया है। अब वह जर्मनी में प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है, जहां से पूरे यूरोप में हीरो साइकिल की सप्लाई की जाएगी।
हीरो साइकिल लिमिटेड के सीएमडी पंकज मुंजाल ने कहा कि चीन पर अब विश्वास नहीं किया जा सकता। हम पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर होने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। कंपनी ने कोविड लॉकडाउन के दौरान जर्मनी यूनिट में डिजाइनिंग पर फोकस किया और ऐसे उत्पादों की शृंखला बनाई, जो हमें आयात करने पड़ रहे हैं और कैसे इसका उत्पादन हम इनहाउस कर सकें। उन्होंने कहा कि हम अपने प्रीमियम ब्रांड फायरफोक्स, इलेक्ट्रो ई-बाइक्स के उत्पाद अब खुद बनाएंगे। इस प्रक्रिया को आने वाले आठ नौ महीने में पूर्ण रूप से लोकल कर लिया जाएगा। इसके लिए हम अपनी सप्लाई चेन को भी मजबूत कर रहे हैं। इसमें हम वेंडर्स को खुद पैसा देकर तैयार कर रहे हैं ताकि वे भी अपग्रेड हो सकें। 
पंकज मुंजाल ने यह भी बताया कि बीते दिनों साइकिल की डिमांड बढ़ी है और हीरो साइकिल की तरफ से अपनी कैपेसिटी भी बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि हालांकि इस दौरान छोटी कंपनियों का बहुत नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई के लिए हीरो साइकिल तैयार है। लुधियाना में बनने वाली साइकिल वैली के साथ हीरो साइकिल ग्लोबल लीडर बन जाएगा। इससे चीन के समान का बायकॉट आसानी के साथ किया जा सकता है क्योंकि अगर भारत में कंप्यूटर बन सकते हैं, तो साइकिल क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार उनके साथ है और भारत में हर तरह की साइकिल का निर्माण संभव है।
सौजन्य से धारा आईटीआई 

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार