कपड़ों के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

कपड़े की दुकान में आग से लाखों का नुकसान 
बिजनौर। चांदपुर नगर में ढाली बाजार स्थित कपड़े के विशाल स्टोर में आग से लाखों का  नुकसान हो गया। आग के विकराल रूप लेने से बिंल्डिंग में दरार पड गईं। 
चार घंटे तक जूझे फायर कर्मी 
आग बुझाने के लिए धामपुर, बिजनौर व चांदपुर की तीन अग्निशमन गाड़ियां दो घन्टे से अधिक समय तक जूझती रहीं। प्रचंड़ अग्नि तक फायर बिगेड़ कर्मियों को पहुंचने के लिए स्थान के अभाव में चार घंटों के प्रयास के बावजूद आग पर काबू पाने के हर प्रयास विफल साबित हो रहे थे।

चांदपुर नगर के ढाली बाजार के सबसे बड़े वस्त्र विकेताओं में से एक रामकिशन दास बजाज की ऊपरी मंजिल के विशाल कपडा स्टोर में सोमवार देर रात्रि करीब सवा दो बजे कुछ लोगों ने धुँआ उठते देखा। दुकान स्वामी सौरव जैन को खबर दी गई। 
आग की खबर मिलते ही संयुक्त व्यापारी मंडल के अध्यक्ष सुनील वर्मा, मनोज वर्मा, अजय वर्मा, संजू वर्मा,  मोहन बंसल, अतुल जैन पूर्व अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, बीजेपी नेता विवेक कर्णवाल आदि बडी़ संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गए। आग पर काबू पाने के लिये दुकान में रखे कपड़ों को हटाना शुरू कर दिया गया। 
मौके पर पहुंची  पुलिस 
पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर आग पर काबू करने का बहुत प्रयास किया,  लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कई घण्टों बाद काबू पाया जा सका

आसपास भी था खतरा 
कपड़ा दुकान में आग लगने के बाद तत्काल कार्रवाई होने से अन्य दुकानें बच गई। यहां आसपास बड़े शोरूम व बड़ी दुकानें हैं। यदि आग फैलती तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। इस बीच संयुक्त व्यापार मंडल के सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान आज बंद रखेंगे। 
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार