गौ संरक्षण के लिये योगी सरकार को ज्ञापन

गौ संरक्षण के लिए भेजा सीएम को ज्ञापन 
छुट्टा छोड़ने वालों पर हो कार्रवाई 
बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गौ  संरक्षण के लिए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार नजीबाबाद राधेश्याम शर्मा को सौंपा। 
ज्ञापन में कहा गया कि गाय हमारी माता कहलाती है। लोग गाय पाल तो लेते हैं, उनका दूध पीते है, लेकिन उसकी उचित देखभाल नहीं करते। उनका पालन पोषण ठीक से ना होने के कारण वह सड़कों पर खुली घूमती हैं, जगह-जगह कूड़ा करकट खाकर अपना पेट भरती हैं, इससे उनके बीमार होने का खतरा तो बढ़ ही जाता है साथ ही साथ सड़कों पर खुले घूमने के कारण उनका एक्सीडेंट होकर दुर्घटना भी हो जाती है। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की महंत योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गाय पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए जगह-जगह गौशाला खुलवा दी, लेकिन वहीं कुछ लोग गाय को दूध निकालने के बाद खुद ही छोड़ देते हैं। वह सड़कों पर इधर-उधर भटकती रहती हैं।  दुर्घटना में गाय तो घायल होती ही है साथ में जनहानि भी होती है इस प्रकार के हादसे कई बार हो चुके हैं। पिछले तीन-चार दिनों में कोतवाली रोड पर हादसे हुए हैं। ऐसी गायों को या तो गौशाला पहुंचाया जाए या फिर उनके मालिकों पर कठोर कार्यवाही कर उनको दंड दिया जाए। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह, अरविंद विश्वकर्मा, जिला मंत्री पिछड़ा मोर्चा रितेश सैन, नामित सभासद जलालाबाद दीपक कुमार, नरेंद्र सिंह, मनोज राठी, ब्रह्मपाल सिंह, विक्की शर्मा, मनोज शर्मा, मंदीप धस्माना, शुभम प्रजापति आदि  मौजूद रहे। 
-----
सौजन्य से-

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार