मेरठ में टेलीमेडिसिन सुविधा का संचालन
मेरठ में संचालित टेलीमेडिसिन की सुविधा
मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस इन्फेक्शन के कारण लॉकडाउन की स्थिति में प्रदेश की जनता को विशेषज्ञ चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में मंत्री चिकित्सा शिक्षा सुरेश खन्ना के निर्देशानुसार लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में जो रोगी लाकडाउन के कारण मेडिकल कॉलेज मेरठ की ओपीडी में नहीं आ सकते हैं, उनके लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा संचालित की जा रही है। यह सुविधा रविवार के अलावा प्रतिदिन प्रातः काल 8:00 बजे से लेकर सायं काल 4:00 बजे तक रहती है। इसमें विभिन्न विशेषज्ञताओं के विशेषज्ञ चिकित्सक से कोई भी रोगी, उस विभाग के लिए निर्धारित फोन नंबर पर फोन कॉल करके चिकित्सा संबंधी सलाह ले सकता है।
इनमें से मेडिसिन विभाग, सर्जरी विभाग तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक *प्रतिदिन* टेलीमेडिसिन की सेवाएं देंगे।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक मंगलवार बृहस्पतिवार एवं शनिवार को चर्म एवं गुप्त रोग कान नाक गला रोग टीबी एवं चेस्ट रोग तथा मानसिक रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।
इसी तरह प्रत्येक सोमवार बुधवार तथा शुक्रवार को बाल एवं शिशु रोग विभाग हड्डी रोग विभाग नेत्र रोग विभाग तथा दंत रोग विभाग के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।
विभिन्न विभागों के चिकित्सकों के लिए निर्धारित फोन नंबर-
मेडिसिन विभाग 7579592712
जनरल सर्जरी विभाग 7579592713
गायनी विभाग 7579592730
बाल रोग विभाग 7599492717
हड्डी रोग विभाग 7579592732
मानसिक रोग विभाग 7579592734
नेत्र रोग विभाग 7599292746
ई एन टी विभाग 7579592757
दन्त रोग विभाग 7579592758
टीबी एवं छाती रोग विभाग 7579592764
चर्म एवं गुप्त रोग विभाग 7599292765
टेलीमेडिसिन की नोडल अधिकारी
टेलीमेडिसिन सुविधा के संचालन में यदि किसी व्यक्ति को कोई शंका या प्रश्न है तो वह टेलीमेडिसिन की नोडल अधिकारी डॉ ललिता चौधरी प्रोफेसर फिजियोलॉजी से निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर बात कर अपनी शंका का समाधान सकता है-
मोबाइल नंबर
7579592766
-----
सौजन्य से-
Comments
Post a Comment