कानपुर कांड में सीनियर पर गिर सकती है गाज


कानपुर कांड में सीनियर पर गिर सकती है गाज 
लखनऊ। कानपुर के बिकरू गांव मामले में उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों की भूमिका से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्षुब्ध हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रकरण पर उच्च स्तर से निगरानी जा रही है। जानकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री कुछ अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दे सकते हैं। मुख्यमंत्री दो दिन पहले हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय नाराज दिखाई पड़ रहे थे।
सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग में कानपुर के एडीजी ने निवर्तमान एसएसपी के कार्य की सराहना की तो इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में थानेदारों की पोस्टिंग तो वही कर गए थे। नए एसएसपी को चार्ज संभाले अभी कुछ ही समय हुआ है। सूत्र बताते हैं कि सीएम ने यह भी पूछ लिया था कि एडीजी और आईजी क्या कर रहे थे। उनकी भी तो जिम्मेदारी बनती है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के कथन पर सन्नाटा छा गया था। इसके बाद कानपुर कांड में शहीद हुए सीओ का एसएसपी को लिखा पत्र व उनके द्वारा मातहतों की शिकायत को लेकर एसएसपी को किए गए फोन का ऑडियो भी लीक हो गया। अब इन दोनों साक्ष्यों के सामने आने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है। सूत्र बताते हैं कि ये सभी बातें मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाई गई हैं और उनके इशारे पर पूरे मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों की भूमिका का आकलन किया जा रहा है। जानकारों के अनुसार जल्द ही कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री की नाराजगी का शिकार हो सकते हैं।
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार