पर्यावरण बचाने को गंगा तट पर रोपे पौधे

गंगा तट पर पर्यावरण संरक्षण को पौधारोपण 

राजपूत नमो फाउंडेशन का अभियान  
बिजनौर। राजपूत नमो फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण के लिए  अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में बैराज पर पौधारोपण किया गया। 
राजपूत नमो फाउंडेशन के सुशील राजपूत की अगुवाई में गंगा बैराज पर लगभग दो दर्जन पौध का रोपण किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा  पीपल, जामुन व बड़ की पौधे रोपी गईं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, मयंक मयूर, राधेश्याम पाल, विपुल शर्मा, दीपक अग्रवाल, विनय दूबे, ललित जोशी, कृष्ण दत्त शर्मा, राजीव सोती, मदन शर्मा, शिवराज सिंह रज्जन, दीपक चौधरी आदि सम्मिलित हुए। 
इस अवसर पर मयंक मयूर ने वृक्षों के महत्व व मनुष्य जीवन में उनकी उपयोगिता पर डाला। फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशील राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
-----
सौजन्य से-

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार