मास्क नहीं पहनने पर बकरी 'गिरफ्तार'

मास्क नहीं पहनने पर बकरी 'गिरफ्तार'

कानपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी 
लखनऊ। जनपद कानपुर में एक अजीब मामला सामने आया है। बेकनगंज पुलिस ने क्षेत्र में घूम रही बकरी को 'गिरफ्तार' कर लिया। आरोप है कि बकरी ने मास्क नहीं पहना था।  पुलिस ने बकरी को उठाया और जीप में थाने ले गई।
जब बकरी के मालिक को पता चला तो, वह पुलिस स्टेशन पहुंचा। बकरी मालिक ने पुलिस से गुहार लगाई और पुलिस ने आखिरकार बकरी को रिहा कर दिया यह कहते हुए कि वह जानवर को सड़क पर न घूमने दे। ऑफिसर अनवरगंज पुलिस स्टेशन सैफुद्दीन बेग ने कहा कि जब बिना मास्क के युवक ने पुलिस को देखा तो, वह बकरी छोड़कर भाग गया। पुलिसवाले बकरी को पुलिस स्टेशन ले आए। बाद में, हमने बकरी को उसके मालिक को सौंप दिया। बकरी लाने वाले पुलिसकर्मियों में से एक ने स्वीकार किया कि उन्होंने लॉकडाउन के उल्लंघन में बकरी को गिरफ्तार किया, क्योंकि उसने मास्क नहीं पहन रखा था।
उन्होंने कहा, लोग अब अपने कुत्तों को मास्क पहनाने लगे हैं तो बकरी को क्यों नहीं। हालांकि, सोशल मीडिया पर चुटकुले बनने के बाद पुलिस ने अपना बयान बदल दिया।
----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार