नहीं रहे प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक हरीश शाह

प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक हरीश शाह का निधन 
बॉलीवुड ने खोया एक और नायाब सितारा 
मुंबई। बॉलीवुड ने साल 2020 में एक और  नायाब सितारे को खो दिया। 1980 की फिल्म धन दौलत, 1988 की फिल्म जलजला और 1995 में आई फिल्म अब इंसाफ होगा के निर्देशक के रूप में मशहूर हरीश शाह का मंगलवार को निधन हो गया। परिवारिक सूत्रों के अनुसार उनकी निधन की वजह बढ़ती उम्र बताई जा रही है। हरीश शाह ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते थे और किसी न किसी मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी राय देते रहते थे। उन्होंने आखिरी ट्वीट 17 मई को किया था। 

 'Why Me' में जीता प्रेसिडेंट अवॉर्ड 
निर्देशन के अलावा हरीश शाह ने हिंदी सिनेमा की कई शानदार फिल्मों का निर्माण भी किया। उन्होंने हाल ही में आखिरी शॉर्ट मूवी 'Why Me' में काम किया था। इस फिल्म ने प्रेसिडेंट अवॉर्ड जीता था। उन्होंने काला सोना, मेरे जीवन साथी, राम तेरे कितने नाम, धन दौलत, जाल- द ट्रैप और होटेल जैसी फिल्मों में काम किया था। 90 के दशक में उन्होने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में चार दशक से अधिक समय तक काम किया था।
इस साल इरफान खान, ऋषि कपूर, साजिद खान, सुशांत सिंह राजपूत, सरोज खान सहित कई सितारे इस दुनिया को अलविदा कह गए। अब फिल्ममेकर हरीश शाह के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
-----
सौजन्य से-

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार