मंडी समिति चांदपुर को पौध भेंट, हुआ पौधारोपण
चांदपुर मंडी समिति में पौधारोपण
वीरेन्द्र राजपूत ने उपलब्ध कराई पौध
बिजनौर। मंडी समिति चांदपुर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष बात यह रही कि इस अवसर पर रोपे जाने वाले पौधे
समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी वीरेन्द्र राजपूत द्वारा उपलब्ध कराए गए।
पर्यावरण प्रेमी वीरेन्द्र राजपूत ने घर पर पौध तैयार कर पीपल, नीम, सागौन, बांस, कड़ी पत्ता, नीम्बू के 11 पौधे चांदपुर मंडी सचिव अनिल कुमार त्यागी को भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेन्स और मास्क का भी ध्यान रखा गया। साथ ही लोगों से पौधारोपण करने की अपील की गई। वहीं हल्दौर रोड़ स्थित मंडी समिति के सचिव अनिल कुमार त्यागी ने मंडी कर्मियों के साथ मिल कर परिसर में पौधा रोपण किया।
इस अवसर पर दीपक कुमार, राजीव शर्मा, अरविन्द शर्मा, हरचरन सिंह, रोहिताश सिंह, देवेन्द्र सिंह, विनित कुमार, रोहताश कश्यप, अजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार, किशन सिंह, अन्शुल जोशी, टीटू चौधरी, प्रदीप ठाकुर मुनीम भी उपस्थित रहे।
मंडी सचिव स्वयं हैं जागरूक
मंडी सचिव अनिल कुमार त्यागी स्वयं ही सफाई पसन्द और पर्यावरण को लेकर जागरूक रहते हैं। इसी का परिणाम है कि समय समय पर पौधा रोपण का कार्यक्रम करते रहते है। जो पौध लगाते हैं, उसकी देखरेख में भरपूर समय बिताते हैं। मंडी सचिव खाली पड़ी भूमि पर पार्क बनाने को प्रयासरत हैं।
(रिपोर्ट-आकाश कर्णवाल)
------
सौजन्य से-
Comments
Post a Comment