भाजपा नेता की अगुवाई में पौधरोपण अभियान

प्राणवायु के लिये रोपें अधिक से अधिक पौधे 
चौधरी ईशम सिंह ने किया पौधरोपण 
बिजनौर। नजीबाबाद विधानसभा के मुस्सेपुर ग्राम पंचायत द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अजयवीर सिंह एवं संचालन रोजगार सेवक राहुल चौधरी तथा अमीचंद बौद्ध ने किया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि हमें अपने जीवन के लिये  प्राणवायु ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है  और यह अक्सीजन  कहीं किसी दुकान या  बाजार में नहीं मिलती है। इसे देने का कार्य  पेड़ पौधे ही करते हैं।  बिना ऑक्सीजन के  किसी भी जीव जंतु का जीवित रहना संभव नहीं है। इसलिए हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए तथा अपने जीवन के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनका पालन पोषण करना चाहिए। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से  निवेदन किया कि प्रत्येक ग्रामवासी कम से कम एक- एक पौधा लगाकर उसका पालन पोषण करें, तभी हमारी सरकार का यह सपना पूरा होगा। 
ग्राम प्रधान डॉ अजय सिंह ने कहा कि हमारी पंचायत को इस वर्ष 1557 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है, जिन्हें  सार्वजनिक स्थानों पर उनको मनरेगा मजदूरों से लगवा कर उनका लालन-पालन किया जाएगा। 
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह व उनके साथ में ग्राम प्रधान अजयवीर सिंह, राहुल चौधरी,अमीचंद बौद्ध, चमन सिंह सैनी, मिस्त्री श्री राम, सरदार जोगिंदर सिंह, कपिल कुमार, भीम सिंह प्रजापति  आदि ने पौधारोपण किया। 
---
समाचार सौजन्य से-

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार