एसडीएम की अभद्रता से नाराज भाजपा नेत्री का धरना

एसडीएम से क्षुब्ध भाजपा नेत्री धरने पर बैठीं 
धक्कामुक्की कर पति संग बाहर निकाला 

बिजनौर। भाजपा महिला मोर्चा की चांदपुर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दीपमाला संतोषी एसडीएम के अभद्र व्यवहार खिन्न होकर विरोध में समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई।
बुधवार शाम करीब चार बजे भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष 
दीपमाला संतोषी ने सेना में सेवारत अपने पति देवेन्द्र संतोषी के साथ सरकारी पारिवारिक रिकॉर्ड में अपने माता-पिता की जन्म तिथि गलत होने के कारण आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि के अनुसार पांच शपथ पत्र नोटेरी से प्रमाणित कराकर एसडीएम घनश्याम वर्मा के सम्मुख प्रस्तुत किया। एसडीएम ने इस शपथ पत्रों को सत्यापित करने से मना कर दिया। इस पर हंगामा शुरू हो गया। भाजपा नेत्री का कहना है कि इस पर हंगामा होता देख एसडीएम ने अपने गार्ड व अन्य स्टाफ को बुलाकर उनके साथ धक्का-मुक्की कराई और उन्हें बाहर निकाल दिया। इसी बात से नाराज भाजपा नेत्री तहसील के मुख्य द्वार पर शाम करीब 5 बजे अपने समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं वीके राजपूत, गौतम सिंह के साथ दरी बिछाकर धरने पर बैठ गईं। धरने की सूचना पर अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच धरने में शामिल हो गए। 
उधर, भाजपा नेत्री दीपमाला संतोषी का कहना है कि एसडीएम द्वारा अभद्र व्यवहार कर उन्हें व उनके पति को कार्यालय से बाहर निकलवा दिया गया। इसलिए वह धरने पर बैठी हैं। 
एसडीएम ने नकारे आरोप 
एसडीएम घनश्याम वर्मा का कहना है कि भाजपा नेत्री के पति देवेन्द्र संतोषी पांच शपथ पत्र लेकर उनके समक्ष उपस्थित हुए थे। इन सभी पर उन्हीं के द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। कोई भी शपथकर्ता उनके साथ उपस्थित नहीं था। इसलिए उन्होंने शपथ पत्र को सत्यापित नहीं किया। उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप पूर्णतया निराधार है और वे प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे। 
________
सौजन्य से-

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार