अब हर जिले में कप्तान के अलावा सीनियर आईपीएस की तैनाती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पुलिस में बेहतर व्यवस्था के लिए बड़ा फैसला 

सरकार ने जिले के कप्तान के अलावा हर जिले के लिए बनाया अलग नोडल अधिकारी 

सीनियर आईपीएस अधिकारी को बनाया गया नोडल अधिकारी 

नोडल अधिकारी जिले के कप्तान से लेकर पूरे जिले की पुलिसिंग पर देगा सरकार को रिपोर्ट 

डीजी इंटेलिजेंस डीएस चौहान लखनऊ पुलिस की रिपोर्ट देंगे 

एडीजी संजय सिंघल नोएडा की पुलिसिंग रिपोर्ट देंगे 

एडीजी इंटेलीजेंस एसबी शिरोडकर संभल के नोडल अफसर बनाए गए 

सभी 75 जिलों के लिए अलग से नोडल अधिकारी किए गए तैनात 

सरकार ने बेहतर कानून व्यवस्था के लिए लिया बड़ा फैसला 

बड़े जिलों में तैनात नोडल अफसरों के नाम- 
कानपुर-बी पी जोगदंड 
बरेली-अभय प्रसाद 
मेरठ-संदीप सालुंके
आगरा-आनन्द कुमार
प्रयागराज-पी वी रामाशास्त्री
गोरखपुर-डीके ठाकुर
वाराणसी -दीपेश जुनेजा 
---
सौजन्य से-

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार